लंदन। वैज्ञानिकों ने एक नई सफेद रक्त कोशिका की पहचान का दावा किया है। यह सफेद रक्त कोशिका रोग प्रतिरोधक क्षमता को सक्रिय करने का काम करती है जिससे शरीर बाहरी आक्रमण से लड़ने में सक्षम होता है। शोधकर्ताओं का दावा है कि यह कैंसर के इलाज में विशेष तौर पर कारगर सिद्ध होगी। न्यूकैसल और सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि ये सफेद रक्त कोशिकाएं जीवाणु, विषाणु आदि के हमले होने पर शरीर को सुरक्षा प्रदान करती हैं। यह कोशिका टी कोशिकाओं को सक्रिय करने का काम करती हैं। इस प्रक्रिया को क्रॉस प्रेसेन्टेशन कहा जाता है। न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ शोधकर्ता डॉक्टर मुजलिफाह हनिफा ने बताया कि इन सफेद रक्त कोशिकाओं का प्रयोग हम कैंसर के विरुद्ध टीके बनाने में कर सकते हैं। यह अध्ययन इम्यूनिटी नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।
Source -Jagran