First Aid - कुछ विशेष जानकारी

  • कभी  भी कोई एलोपैथी दवाई किसी भी डॉक्टर की सलाह के बिना न तो स्वयं ले न किसी को दे
  •  बिना लेवल वाली दवाइयो को अपने घर में न रखे
  •  घर में हर तरह की दवाईया, कीड़े या चूहे मारने की दवा, सफाई में काम में आने वाले अम्ल या क्षार बच्चो की पहुँच से दूर रखे क्योकि दुर्घटना के कारण बं जाते है
  • . बिजली के उपकरणों को सुरक्षित रखे
  •  Expiry  Date देख कर ही दवाई का प्रयोग में ले
  •  किराना दुकानों पर मिलने वाली दवाईयो को लेकर बिना किसी की सलाह से न खाए
  •  बासी फल एवं खाना कभी भी सेवन न करे फ़ूड पाइजनिंग होने का अंदेशा रहता है
  •  घर में एक छोटा सा First Aid Box जरूर रखे
  • अगर किसी तरह की दवाई या केमिकल का छिडकाव घर में करवाया है तो कमरे से   बाहर निकल जाए
  •  एंटी बायोटिक्स का पूरा कोर्स हो गया हो तो बची हुई दवाईयो को फेंक दे ।

A News Center Of Health News By Information Center